एनआईए ने कोयबंटूर से 12 जून को आतंकी संगठन आईएस से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

 

 

 

  • एनआईए ने श्रीलंका से मिले इनपुट के बाद 12 जून को कोयंबटूर से आईएस समर्थक चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया
  • गिरफ्तार संदिग्धों में श्रीलंका धमाकों का मुख्य आरोपी जहरान हाशिम का फेसबुक दोस्त मोहम्मद अजरुदीन भी शामिल
  • श्रीलंका में 21 अप्रैल को हुए बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोगों की मौत हुई थी

कोयंबटूर. श्रीलंका में सीरियल बम धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की नजर अब भारत पर है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 12 जून को आईएस समर्थक चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आईएस के आतंकी कई मंदिरों और चर्चों में फिदायीन हमले की साजिश रच रहे हैं। ये तीनों भी उसी साजिश में शामिल थे।

भारतीय खुफिया विभाग ने पत्र लिखकर चेतावनी दी

  1.  

    राष्ट्र